1. मान्यवर , हमें 32 मज़दूरों को 1 नंबर यूनिट से 5 नंबर यूनिट में ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर केवल यूनियन से जुड़े मज़दूरों की ही की गई। दोनों यूनिट्स में 35 किलोमीटर का अंतर् है। लेकिन एक ही जिले सोलन (हिमाचल प्रदेश ) में है। ट्रांसफर व अन्य मामलों में 1 नंबर यूनिट की यूनियन लेबर कोर्ट में याचिका करता है। 5 नंबर यूनिट में कोई यूनियन नहीं है हम ने 5 नंबर यूनिट में ड्यूटी ज्वाइन कर रखी है। 1 नंबर यूनिट में हमारी सेवाशर्तें थी। यूनियन मैनेजमेंट के बीच हुआ तीन वर्ष के लिए समझौता , प्रमाणित स्थाई आदेश तथा नियुक्ति पत्र और दूसरे नोटिस। 5 नंबर यूनिट में हमारी सेवाशर्तो कोई समझौता नहीं ,मॉडल स्थाई आदेश तथा नियुक्ति पत्र और दूसरे नोटिस जो 5 नंबर यूनिट में इशू किये गए। ट्रांसफर के कारण हमारे पर बुरे प्रभाव पड़े। ट्रांसफर का कारण काम की ज़रूरत बताया गया था। …

Our mission is to provide expert, economical, and easily accessible online legal assistance. Ask a question to get legal advice online from online lawyer