1. एक इकरारनामा 2014 मे किया गया जिसमें पहले Y को भूमि X को 6 महीने में उपलब्ध करवानी थी उसके बाद X कोअपनी भूमि Y को सोपनी थी। परन्तु Y ने एक साल तो क्या आज तक भूमि का एक टूकड भी न दिखाया और ना ही दिलाया। एक साल बाद 2016 में X ने नोटिस द्वारा इकरारनामे को समय मियाद समाप्त होना बता कर उसे शून्य कर दिया। परन्तु Y ने नोटिस के 4 साल बाद specific performance का केस 2020 में कर दिया। जो आज भी चल रहा हैं। सवाल यह है कि क्या X section 55 of contract act के तहत हर्जाना व शून्य इकरारनामा का केस करके प्रताडित करने का केस Y पर कर सकते हैं क्या?यदि हां तो क्या अनूतोष होना चहिये। और कितनी कोर्ट फीस होगी। कृपया मार्गदर्शन करे।

Our mission is to provide expert, economical, and easily accessible online legal assistance. Ask a question to get legal advice online from online lawyer